Post Office RD Scheme 2025: पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर मिलेंगे 56 हजार रुपया, जानें

Post Office RD Scheme 2025: भारतीय डाक में आप निवेश करके अच्छा मुनाफा को कमा सकते है। लेकिन आपको यह पता नही है, कि निवेश करके मुनाफा को कैसे कमाए, आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने निवेश कर सकते है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने की सबसे अच्छी बात यह हैं कि इसमें निवेश का खतरा नही रहता है।

आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। भारतीय पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई तरह की निवेश स्कीमो को चलाया जाता है। जिसमे से हम आपको पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के बारे में बताने वाले है। आप Post Office RD Scheme 2025 में कितना निवेश कर सकते है। आपको निवेश के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे, और आप कैसे निवेश कर सकते है।

Post Office RD Scheme 2025 क्या है?

पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई तरह की निवेश करने वाली स्कीमो को चलाया जाता है। पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय योजना आरडी स्कीम है, इस योजना में आप हर महीने के हिसाब से निवेश कर सकते है। आरडी योजना को पोस्ट ऑफिस रिकरींग डिपाजिट के नाम से भी जाना जाता है। Post Office RD Scheme 2025 सबसे सुरक्षा एवं भरोसा स्कीम है, इसमे निवेश करने से रुपया सुरक्षित रहता है। इसके साथ ब्याज से आपको अच्छा मिलता है। वही आपकी स्कीम में जमा राशि पर 50% तक का लोन भी मिल जाता हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ब्याज

अगर आप Post Office RD Scheme 2025 में निवेश करते है, तो आपको इस योजना में आपके निवेश पर 6.70% का वार्षिक ब्याज मिलता है। इससे आपको अन्य योजनाओं से अच्छा मुनाफा भी मिलता हैं। वही योजना में सीनियर सिटीजन को ब्याज दर में बढ़ोतरी मिलती है।

पोस्ट ऑफिस में कितना निवेश करें?

Post Office RD Scheme 2025 में 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपया को निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा, इसके बारे में आपको जानकारी दी है।

Post Office RD Scheme 2025
Source : Post Office RD Scheme 2025

1000 रुपया निवेश पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आप 1000 रुपया का हर महीने निवेश करते है, तो आप 5 सालों तक निवेश करते है, तो आपका 5 सालो में 60,000 रुपया का निवेश हो जाएगा, जिसमे आपको 6.70% का ब्याज मिलता है। तो आपको 5 वर्षो में 11,369 रुपया का निवेश पर ब्याज मिलता है, आपका निवेश और ब्याज को जोड़कर आपको 71,369 रुपया वापस मिलेंगे।

2000 रुपया निवेश पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आप 2000 रुपया का हर महीने निवेश करते है, तो आप 5 सालों तक निवेश करते है, तो आपका 5 सालो में 1,20,000 रुपया का निवेश हो जाएगा, जिसमे आपको 6.70% का ब्याज मिलता है। तो आपको 5 वर्षो में 22,732 रुपया का निवेश पर ब्याज मिलता है, आपका निवेश और ब्याज को जोड़कर आपको 1,42,732 रुपया वापस मिलेंगे।

3000 रुपया निवेश पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आप 3000 रुपया का हर महीने निवेश करते है, तो आप 5 सालों तक निवेश करते है, तो आपका 5 सालो में 1,80,000 रुपया का निवेश हो जाएगा, जिसमे आपको 6.70% का ब्याज मिलता है। तो आपको 5 वर्षो में 34,097 रुपया का निवेश पर ब्याज मिलता है, आपका निवेश और ब्याज को जोड़कर आपको 2,14,097 रुपया वापस मिलेंगे।

5000 रुपया निवेश पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में आप 5000 रुपया का हर महीने निवेश करते है, तो आप 5 सालों तक निवेश करते है, तो आपका 5 सालो में 3,00,000 रुपया का निवेश हो जाएगा, जिसमे आपको 6.70% का ब्याज मिलता है। तो आपको 5 वर्षो में 56,830 रुपया का निवेश पर ब्याज मिलता है, आपका निवेश और ब्याज को जोड़कर आपको 3,56,830 रुपया वापस मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लाभ

  • पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में कम से कम 100 रुपया का निवेश कर सकते है. इस स्कीम में अधिकतम निवेश करने की सीमा नही है।
  • पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश पर आपको 6.70 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है।
  • पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 5 सालो के लिए निवेश कर सकते है. समय पूरा होने पर आप योजना का समय भी बढ़वा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लिए दस्तावेज

Post Office RD Scheme 2025 में निवेश करना चाहते है, तो आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जो निम्न प्रकार से है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Post Office RD Scheme 2025 में निवेश कैसे करे?

पोस्ट ऑफिस में निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाकर निवेश कर सकते है। जहां पर आपको फॉर्म दिया जायेगा, जिसको भरकर आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

यह भी पढ़े :- BSNL Recharge Plan 2025: बीएसएनएल ने बिना इंटरनेट वाले सस्ते प्लान किए लॉन्च, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS

1 thought on “Post Office RD Scheme 2025: पोस्ट ऑफिस में निवेश करने पर मिलेंगे 56 हजार रुपया, जानें”

Leave a Comment