Upcoming Cars Under 10 Lakh in India: बजट में आने वाली 5 कारें, जानें

Upcoming Cars Under 10 Lakh in India: भारतीय बाजार में आज के दौर में गाड़ियों की मांग अब दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है। अगर आप गाड़ी को खरीदना चाहते है और आप अपने बजट में आने वाली कारो की तलाश में है। अब आपको इस लेख में 10 लाख रुपया (Upcoming Cars Under 10 Lakh in India) से कम में आने वाली कारो के बारे में जानकारी देने वाले है। जिसमे आपको Tata Punch, Maruti Wagon R, Kia Sonet जैसी कारो के नाम को बताने वाले है।

Upcoming Cars Under 10 Lakh in India

Upcoming Cars Under 10 Lakh in India: आपको Tata Punch, Maruti Wagon R, Kia Sonet जैसी कारो के नाम को बताने वाले है।

Tata Altroz Facelift

टाटा की कार को लोग खूब पसंद करते है, टाटा की अल्ट्रोज फेसलिफ्ट एक अपडेटेड वर्जन वाली एक्सयूवी कार है, आप इस कार को हैचबैक को एक्सटीरियर अपडेट के साथ पेश किया गया है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। कार को आप 6.65 लाख रुपया से लेकर 11 लाख रुपया तक की एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।

Renault Kiger Facelift

रेनॉल्ट किगर फेसलिफ्ट को कंपनी ने अपडेटेड वर्जन में पेश किया है। इस कार को कंपनी ने नए लोगो के साथ पेश किया है। आपको इसमे नई ग्रिल, नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर, नई एलईडी डीआरएल और रियर स्पॉइलर का लुक देखने को मिलता है, इसके साथ ही आपको कार में नए अलॉय व्हील भी देखने को मिलता हैं। सेफ्टी के लिए कार में आपको 6 एयरबैग मिलता है। इस कार को आप 6.15 लाख रुपया से लेकर 11.23 लाख रुपया तक की एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।

Renault Triber Facelift

Upcoming Cars Under 10 Lakh in India
Upcoming Cars Under 10 Lakh in India

रेनॉल्ट त्रिबेर फेसलिफ्ट कार नए अंदाज में एंट्री मारने वाली है, यह कार 7 सीटर एक्यूवी कार है। कंपनी ने इसको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, इस कार को आप 6.25 लाख रुपया से लेकर 9.50 लाख रुपया तक की एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx Hybrid

देश मे मारुति सुजुकी की कार को लोग काफी पसंद करते हैं, मारुति की एसयूवी कार Hybrid Version को आप बजट में खरीद सकते है। कंपनी इस कार को जल्द ही पेश करने वाली है। इसमे आपको हाइब्रिड पावरट्रेन का इंजन मिलता है, जिसमे आपको 1.2 लीटर Z12E पेट्रोल इंजन मिलता है, सेफ्टी के लिए आपको इसमे 6 एयरबैग मिलते है। आप इस एक्सयूवी कार को एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपया के आस पास खरीद सकते है।

Next-Gen Hyundai Venue

2025 Hyundai Venue को जल्द ही भारत मे पेश किया जाएगा। इसमे आपको Creta के डिजाइन और अपटेड फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमे आपको 360 डिग्री वाला कैमरा मिलता है। यह 23.4 kmpl का माइलेज को प्रदान करती है। इस कार को आप एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपया के आस पास में खरीद सकते है।

यह भी पढ़े :- TVS Jupiter 125 CNG स्कूटर में 65 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज, जाने इसके दमदार फीचर्स

Leave a Comment