औरैया (Auraiya News) : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चिचौली गांव में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद दबंगों ने एक महिला और वृद्ध पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, इस दौरान वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, ईंट लगने से लहूलुहान हुए वृद्ध जमीन पर गिर गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.