औरैया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25,000 रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

MiH News
1 Min Read

औरैया। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष बेला के नेतृत्व में 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर अभियुक्त रहमान उर्फ अरबी कुरैशी को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई है।

अभियुक्त पर पहले से 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीसी प्रथम, औरैया द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

रहमान उर्फ अरबी कुरैशी का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ थाना बेला में मु.अ.सं. 25/25, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट, मु.अ.सं. 169/24, धारा 309(6) बीएनएस, और थाना ऐरावाकटरा में मु.अ.सं. 134/24, धारा 305ए/317(2) बीएनएस, साथ ही थाना इन्द्रगढ़, कन्नौज में मु.अ.सं. 261/24, धारा 303(2) बीएनएस दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी अपराधियों में दहशत पैदा करने वाली है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।