बिधूना पुलिस ने दो चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

0
बिधूना पुलिस ने दो चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

औरैया। जिले के बिधूना थाना पुलिस ने 22 जून 2025 को चोरी और टप्पेबाजी के दो अभियुक्तों, मनोज गिहार उर्फ भगवान कंजड (40 वर्ष) और अजय उर्फ पिल्ला (25 वर्ष) को पलरा मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा और क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान के नेतृत्व में यह कार्यवाही हुई है।

अभियुक्तों के पास से दो 315 बोर तमंचे, चार जिंदा कारतूस, 11,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ थाना हाजा में मुकदमा संख्या 249/2025 और 250/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया, अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here