बरमान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने की शिरकत

MiH News
1 Min Read

नरसिंहपुर। बरमान कला पंचायत के एनईएस कॉलेज परिसर में 29 जून, रविवार को स्व. श्री शंकरलाल दुबे, स्व. श्रीमती कुसुम दुबे और स्व. श्रीमती पुष्पलता द्विवेदी की पुण्यस्मृति में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी जी ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने आए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में श्रीमती शीतला पटले की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता राजेंद्र पटैल, सीएमएचओ नरसिंहपुर डॉ. प्रभुदयाल शुक्ला, डॉ. शिवानी दुबे, कार्यक्रम संचालक श्री संतोष दुबे, श्री प्रकाश दुबे, श्री शंकरलाल दुबे, बरमान सरपंच, नागपुर से आए डॉक्टर्स की टीम और नरसिंहपुर जिले के समस्त चिकित्सकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस शिविर के माध्यम से बरमान और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य जांच का लाभ बड़ी संख्या में प्राप्त हुआ।

Share This Article
Follow:
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *