
औरैया। पुलिस और स्वाट टीम ने 22 जून 2025 को मिहोली ओवर ब्रिज के पास संयुक्त ऑपरेशन में तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने 96.870 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, और एक डीसीएम ट्रक बरामद किया। यह कार्रवाई को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से गांजा लेकर इटावा की ओर जा रहे हैं। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रक को घेरकर पकड़ा और तलाशी में 8 प्लास्टिक की बोरियों में 96.870 किलो गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वेद सिंह (आगरा), मिसपेंद्र और शिवदत्त (धौलपुर, राजस्थान) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ट्रांसपोर्ट के साथ गांजा तस्करी का धंधा करते हैं। वे उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लाकर आगरा और अन्य शहरों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं, जिससे मोटा मुनाफा कमाते हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली औरैया में मुकदमा संख्या 438/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। क्षेत्राधिकारी नगर अशोक कुमार के निर्देशन में सुबह 3.50 बजे गिरफ्तारी और बरामदगी की गई। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, और विधिक कार्रवाई जारी है।
इस ऑपरेशन में कोतवाली और स्वाट की 20 सदस्यीय पुलिस टीम शामिल थी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह और स्वाट के उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत शंकर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्ती का संदेश देती है। बरामद गांजा और ट्रक को कब्जे में लिया गया है।