--- विज्ञापन ---
Adiwasi hair oil original

इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और बाल काटने की घटना, चार आरोपी गिरफ्तार

0

इटावा। जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम दादरपुर में 21 जून 2025 को हुई सनसनीखेज घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस घटना में एक कथावाचक और उनके सहयोगी के साथ मारपीट और अभद्रता कर उनके बाल काट दिए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

23 जून 2025 को सुबह 8:24 बजे पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम को ट्विटर पर एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें कथावाचक के बाल काटे जाने की घटना दर्ज थी। वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला जनपद इटावा पुलिस को भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी भरथना ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि 21 जून को ग्राम दादरपुर में सामूहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथावाचक मुकुट मणि यादव, पुत्र राम प्रकाश, निवासी ग्राम जवाहरपुर, थाना सिविल लाइन, इटावा, ने आयोजकों को अपने आप को ब्राह्मण बताया था, जबकि वह यादव जाति से हैं। इस बात को लेकर ग्रामवासियों ने कथावाचक मुकुट मणि और उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ मारपीट की, अभद्रता की और उनके बाल काट दिए।

वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित संत कुमार यादव की तहरीर पर थाना बकेवर में 23 जून 2025 को 15:00 बजे मुकदमा संख्या 169/2025, धारा 115(2)/309(2)/351(2)/352 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों—आशीष तिवारी (21), उत्तम अवस्थी (19), प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे (24), और निक्की अवस्थी (30)—को गिरफ्तार कर लिया। निक्की अवस्थी पर बाल काटने का मुख्य आरोप है। सभी आरोपियों को 24 जून 2025 को जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here