
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, यूपी के कई जिले अभी भी भीषण गर्मी से झुलस रहे है. भारतीय मौसम विभाग नें 22 जून और 23 जून को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई है. वही मौसम विभाग ने आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी को जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी को अगले 48 घंटे के लिए जारी किया है.
यूपी के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, वाराणसी, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, इटावा, औरैया, फतेहपुर, कौशांबी, बहराइच, चित्रकूट, संत रविदास नगर, महोबा, हमीरपुर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद जिला शामिल है.