चन्दौली में एक फिर अंधाधुंध फायरिंग एक मौत दो घायल

MiH News
2 Min Read

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में घायल दरोगा यादव की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। दरोगा सोहदवार गांव का रहने वाला था साथ ही सैयदराजा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था।

फतेपुर कला गांव मेंपट्टीदारों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोहदवार के दरोगा यादव और रमेश यादव भी रिश्तेदार होने के चलते दोनों पक्षों के बीच होने वाली पंचायत में गए थे। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सेना से रिटायर्ड मुकेश यादव ने अंधाधुंध फायरिं कर दी। इस फायरिंग में दरोगा यादव, रमेश यादव (सोहदवार) और अंशु यादव (फत्तपुर कला) गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को पहले जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान दरोगा यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो की हालत अभी भी गंगीर बनी हुई है।

फायरिंग के बाद आरोपी मुकेश यादव मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की गहराईसे जांच में जुटी हुई है और दरोगा यादव के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Share This Article
Follow:
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।