औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में जनपद औरैया में एक विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर व समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में टीमें गठित कर बैंकों और एटीएम की गहन जांच की।
चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, बैंक गार्ड की सतर्कता, और बैंक परिसर के अंदर व बाहर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और संभावित अपराधों पर अंकुश लगाना था।