
औरैया। यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओम नगर में हरियाणा पुलिस पहुंची और मोहल्ला निवासी अंकुर चतुर्वेदी के घर पहुंचकर पुलिस अंकुर के पिता त्रिनेत्र चतुर्वेदी से घर के अन्दर पूछताछ करने लगी , हरियाणा पुलिस को पिता से पूछताछ करते देख अंकुर ने घर की छत पर चढ़कर छलांग लगा दी , घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा,50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद औरैया के चिचोली स्थिति मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई , युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल ।
यूपी के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला ओम नगर निवासी त्रिनेत्र चतुर्वेदी के घर हरियाणा पुलिस पहुंची , हरियाणा पुलिस साइबर फ्राड के मामले में पूछताछ करने त्रिनेत्र के घर पहुंची और त्रिनेत्र से पूछताछ करने लगी , तभी घर के अंदर मौजूद अंकुर चतुर्वेदी ने डर के कारण घर की छत पर चढ़ गया और छलांग लगा दी , जिसके बाद परिजन आनन फानन में घायल अंकुर को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान अंकुर की मौत हो गई ।
सदर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद जिला के साइबर थाना में पंजीकृत मुकद्दमा अपराध संख्या 171/25 धारा 318( 4)bns के विवेचना के सिलसिले में जनपद औरैया कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओमनगर में आई थी। हरियाणा पुलिस टीम द्वारा विवेचनाधीन संदिग्ध युवक अंकुर चतुर्वेदी पुत्र त्रिनेत्र चतुर्वेदी निवासी ओमनगर के घर जाकर परिजनों से पूछताछ की जा रही थी।
उसी समय संदिग्ध युवक अंकुर चतुर्वेदी हरियाणा पुलिस से बचने के फिराक में छत से कूद गए थे। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हुई थीं। मौके पर मौजूद हरियाणा पुलिस व परिजनों द्वारा तत्काल घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां इलाज के द्वारान संदिग्ध युवक अंकुर चतुर्वेदी की मृत्यु हो गई है। परिजन मौके पर मौजूद है। तथा पंचायतनामा पोस्टमार्टम हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है।