चंदौली। नियामताबाद ब्लॉक के धपरी गांव में खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग को लेकर सोमवार को माहौल गरमा गया। ग्रामीणों और ‘पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई जब शिवलंग को मूल स्थान से हटाकर पास के मंदिर में रखने करने की बात कही गई। इस निर्णय से नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताया।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप संह भी मौके पर पहंचे और सीओ से उनकी कड़ी बहस हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि जहां शिवलिंग निकला है, वही स्थान आस्था का प्रतीक है और उसे वहीं रहना चाहिए।
सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शिवलिंग को मंदिर से ‘वापस मूल स्थान पर लाकर स्थापित किया और वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी। इसके बाद क्षेत्र में ‘दर्शन के लिए भारीभीड़ उमड़़ पड़ी।
इससे पहले एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन का चिन्हांकन और मापी कराई थी। ग्रामीणों की मांग है कि जमीन की सवेंव खुदाई कराई जाए और जहां शिवलिंग प्रकट हुआ, वहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाए। फिलहाल प्रशासन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।