औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन अछल्दा की रेलवे क्रासिंग के निकट अप रेलवे ट्रेक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक नशे की हालत में अप लाइन ट्रैक बीच जाकर लेट गया। आस-पास के लोगों ने यह नजारा देखते ही अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ट्रेक पर युवक नशे में धुत करीब दस मिनट तक अप ट्रैक पर लेटा रहा इस दौरान वह कभी उठता, चिल्लाता और फिर लेट जाता था गनीमत रही कि रेलवे फाटक उस समय खुला हुआ था, जिससे कोई ट्रेन नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।
गेटमैन ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए युवक को ट्रैक से हटाया आरपीएफ कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचने के पहले ही युवक रेलवे ट्रेक से उठकर निकल लिया। लोगों का कहना है कि यदि कुछ मिनटों में ट्रेन आ जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। आखिकार उसने ट्रेक पर इतना क्यो उत्पात मचाया।
यह भी देखें !