Auraiya News : औरैया। वन विभाग की उड़न दस्ता प्रभारी की सक्रियता से ग्राम गंगदासपुरा सिहोली में अवैध नीम कटान पर शिकंजा कसा गया। डिप्टी रेंजर एवं उड़न दस्ता प्रभारी डीएस गौतम और अयाना थाना प्रभारी की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से नीम के पेड़ काटकर ट्रॉली पर लादकर ले जा रही एक ट्रॉली को हिरासत में लिया गया।

हालांकि, मौके से युवक भाग निकले। वन विभाग ने ट्रॉली को अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान पर काफी हद तक अंकुश लगा है।