औरैया (22 अगस्त 2025)। शहर के होमगंज क्षेत्र में वाई. के. गुप्ता के सामने एक कई वर्ष पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना से बिजली की लाइनें टूट गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित और सराहनीय कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर डी.एस. गौतम के नेतृत्व में वन दारोगा अभिषेक और वन टीम मौके पर पहुंचे। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए पेड़ को हटवाने का कार्य शुरू करवाया, जिससे कुछ ही समय में आवागमन बहाल हो गया। इस कार्य से स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया की प्रशंसा की।

हालांकि, यह पेड़ कई दिनों से झुका हुआ था, जिसकी सूचना वन विभाग को नहीं मिली थी। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की जा रही है। फिर भी, वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहनीय कदम बताया है।