औरैया। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने पिता गंगा सिंह से पैसे मांगने को लेकर झगड़ा किया था और मौका पाकर रात्रि करीब 02.30 बजे पत्थर की चकिया को तोड़ कर सिर पर वार कर हत्या कर दी। जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 28.08.2025 को वादिनी श्रीमती कुशमा देवी पत्नी गंगा सिंह निवासी ग्राम बख्तावरपुर थाना दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 517/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर० शंकर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अशोक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त साहब लाल उर्फ कौवा पुत्र गंगा सिंह निवासी वख्तावरपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष को मुखविर की सूचना पर ग्राम वख्तावरपुर पुलिया से करीब 200 मीटर आगे खेतो की तरफ से समय 14.45 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर की चकिया का आधा टुकडा बरामद कर पिता का हत्यारा 01 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।