Auraiya News: औरैया जिला के क्षेत्र गायत्री नगर मोहल्ले में एक 10 फीट लंबा अजगर दिखने से इलाके में दहशत फैल गई, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर देवेंद्र गौतम और दरोगा अभिषेक के नेतृत्व में वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे जंगल में ले जाकर सकुशल छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग की सराहनीय काम की जमकर तारीफ की है। इस सराहनीय काम का पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।