चंदौली जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र राम मंदिर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. यह मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवक की पहचान रितेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो पड़ाव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह चंदौली की एक लड़की से प्रेम करता है, लेकिन उसका यह प्रेम एकतरफा है।
रितेश ने टावर से उतने के बाद बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करता है, उसके पिता की किराने की दुकान है. रितेश अक्सर वहां सामान लेने के बहाने जाता था और धीरे-धीरे उसके मन में लड़की के प्रति प्रेमभाव पैदा हो गया. उसने यह भी बताया कि वह कर्नाटक में नौकरी करता था, लेकिन सिर्फ उस लड़की के कारण नौकरी छोड़कर वापस लौट आया. लड़की से शादी नहीं होने की निराशा में उसने यह कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और परिजन मौके पर पहुंच गए. टावर के नीचे भीड़ जमा हो गई और सभी युवक को समझाने-बुझाने में लग गए. एएसआई प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक सुबह से ही टावर पर चढ़ा हुआ था. परिजन का कहना है कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था और अब लड़की से शादी न होने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है।
करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और परिजनों की कोशिश से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस पूरी घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक को काउंसलिंग के लिए भेजा जा रहा है।