औरैया। उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश के तहत सेवा पर्व के अवसर पर 17 सितंबर 2025 को नगर वन औरैया में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को प्रभागीय वनाधिकारी औरैया डॉ. सी.पी. सिंह के निर्देश में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन औरैया अनूप गुप्ता रहे। उनके साथ खानपुर प्रधान शाफिक खान, नारायणपुर सभासद नरेश कुशवाहा, पढ़ीन दरवाजा सभासद नरेश भारती तथा सभासद सतेत्वर विजय तोमर भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
चेयरमैन अनूप गुप्ता ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए अमूल्य धरोहर हैं। कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी ने हमें पेड़ों के महत्व का गहरा एहसास कराया। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु मिल सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी औरैया धर्मवीर एवं डिप्टी रेंजर डी.एस. गौतम ने भी लोगों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रेंजर धर्मवीर सिंह, डिप्टी रेंजर राजकुमार, वन दरोगा अभिषेक मिश्रा, वन रक्षक दिव्यांशु कटियार, पवन यादव, रूबी देवी समेत कई वन कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।