10,000 रुपया देकर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, जानें कितनी लगेगी EMI

MiH News
2 Min Read

Hero HF Deluxe: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है, इस दौरान अगर आप हीरो की बाइक को खरीदने जा रहे है, लेकिन बाइक को फाइनेंस के साथ खरीदना चाहते है, तो Hero HF Deluxe बाइक को सिर्फ ₹10,000 की डाउन पेमेंट को जमा करके घर ला सकते है। आपको इस लेख में इस बाइक पर कितना ब्याज लगेगा और कितनी EMI को जमा करना है, इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

Hero HF Deluxe Features

Hero HF Deluxe बाइक दमदार फीचर्स के साथ आती है, इस बाइक में 97.2 CC का दमदार इंजन मिलता है, यह इंजन 8.02 PS की पावर और 8.05 NM का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता को रखता है. इसके साथ ही बाइक में ड्रम ब्रेक्स, बड़ी सीट, किक व सेल्फ स्टार्ट का फीचर्स मिलता है। वही यह बाइक कई कलर ऑप्शन के साथ आती है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 70 किलो मीटर की यात्रा को तय करती है, यह दमदार माइलेज वाली हीरो की बाइक है।

Hero HF Deluxe Price

हीरो की यह बाइक की शुरुआती कीमत ₹60,738 से शुरु होकर ₹72,008 तक पहुंच जाती है. यह कीमत आपके शहर के हिसाब से कम और ज्यादा भी हो सकती है।

Hero HF Deluxe Finance Details

हीरो HF Deluxe बाइक की ऑन रोड कीमत 71,434 रुपया है, आप इस बाइक को 10 हजार रुपया का डाउन पेमेंट करते है, तो आपको 61,434 रुपया का लोन लेना पड़ेगा, जिसको आप 3 साल में चुकाना पड़ेगा, जिसपर बैंक के द्वारा 10 प्रतिशत का ब्याज लिया जाएगा। इस हिसाब से आपको 1,966 रुपया की EMI को हर महीने जमा करना पड़ेगा। वही आपसे इस बाइक पर ₹9,339 का ब्याज लगेगा।

Share This Article
Follow:
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।