Homeउत्तर प्रदेशजालौन में चला नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

जालौन में चला नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान

जालौन । जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. विभाग ने द्वारा जिले के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर अभियान के पालन का जायजा लिया, इस दौरान ARTO सुरेश कुमार और ARTO राजेश कुमार मौजूद रहे।

वही परिवहन विभाग की टीम को देखकर पेट्रोल पंपकर्मी नो हेलमेट नो पेट्रोल के पोस्टर को चिपकाते हुए नजर आए। इस दौरान परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंप पर 200 से अधिक बाईकों का बिना हेलमेट होने पर चालान को कटा है। वही पेट्रोल पंप संचालकों को नो हेलमेट नो पेट्रोल का पालन करने का सख्त आदेश भी दिया है।

Manish Sharma
Manish Sharmahttps://mihnews.com/
एक अनुभवी टेक और ऑटोमोबाइल लेखक हैं, वर्तमान में MiH News के लिए काम कर रहे है, 3+ वर्षों के अनुभव के साथ स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल, कारोबार पर 1000+ आर्टिकल्स को लिखे हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular