औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छात्रा पुलिस की जीप में बैठी नजर आ रही है, जहां पुलिस की टोपी पहनकर रील बना रही है। वीडियो में छात्रा का अंदाज बिल्कुल फिल्मी लग रहा है, लेकिन यह सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग साफ तौर पर दिखा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम आईडी “ranu_thakur1580Bela” से पोस्ट किया गया था, और छात्रा का नाम रानू ठाकुर बताया जा रहा है, जो बेला क्षेत्र की रहने वाली है।
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गंभीरता से लेते हुए टिप्पणियां कीं कि सरकारी वाहन और यूनिफॉर्म का इस तरह इस्तेमाल कैसे हो सकता है? वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। छात्रा से वीडियो डिलीट करवाया गया, और उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली। छात्रा ने कहा, “मैंने गलती की है, भविष्य में कभी ऐसी कोई भूल नहीं करूंगी।” फिलहाल, मामला अधिकारियों के संज्ञान में नहीं पहुंचा है, और न ही कोई औपचारिक जांच के आदेश हुए हैं।