औरैया से एक बड़ी खबर सामने आ आई है, जहां पुलिस ने शातिर टप्पेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बिधूना थाना एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों सादिक और मुस्ताक को गिरफ्तार कर दो चोरी के मामलों का खुलासा किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, और नकदी बरामद हुई है।
औरैया पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बिधूना थाना एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो शातिर टप्पेबाजों सादिक पुत्र रज्जाक और मुस्ताक पुत्र महबूब को गिरफ्तार कर दो चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस (315 बोर), नकदी और घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

10 अक्टूबर 2025 को कुदरकोट की एक महिला बिधूना मार्केट आई थी। इस दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने अंधविश्वास का सहारा लेकर उसे ठगा। अभियुक्तों ने महिला को डराया कि उसकी बेटी की जान खतरे में है और अगर वह अपने कान के बाले उन्हें दे दे, तो मंत्रों से संकट टाला जा सकता है। भयभीत होकर महिला ने अपने बाले उतारकर जमीन पर रख दिए। अभियुक्तों ने उसे आंखें बंद कर 20 कदम दक्षिण दिशा में चलने को कहा। जब महिला ने आंखें खोलीं तो बाले गायब थे और अभियुक्त मोटरसाइकिल पर फरार हो चुके थे। इस घटना के आधार पर थाना बिधूना में मुकदमा संख्या 491/2025, धारा 303(2) और 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसी तरह, थाना सहायल क्षेत्र के गांव इकघरा के पास एक अन्य महिला के साथ भी अभियुक्तों ने ऐसी ही धोखाधड़ी की थी। इस मामले में थाना सहायल में मुकदमा संख्या 159/2025 दर्ज था, जिसमें कान के बाले और एक मोबाइल फोन चुराया गया था।

पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बिधूना पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया। 17 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर बिधूना-सहार मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सुबह करीब 2:30 बजे पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों सादिक और मुस्ताक को धर दबोचा हैं।
पुलिस ने अभियुक्त सादिक के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) दो जोड़ी पीली धातु के कान के बाले और 80 रुपये नकद बरामद किए। वहीं मुस्ताक के पास से दो जोड़ी पीली धातु के बाले और 190 रुपये नकद मिले। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल की गई बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने बिधूना और सहायल क्षेत्र में धोखाधड़ी से ये बाले चुराए थे। साथ ही एक चोरी किया हुआ मोबाइल दिबियापुर की ओर जाते समय नदी में फेंकने की बात भी स्वीकारी की है।