जसवंतनगर (संवाददाता – पंकज राठौर) इटावा। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के तत्वावधान में मिडिल स्कूल परिसर, जसवंतनगर में वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों तक सेवा देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना रहा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शाक्य ने स्वयं वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर एवं फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त वक्तव्य में चंद्र प्रकाश शाक्य ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव, अनुशासन और त्याग से ही नई पीढ़ी का भविष्य गढ़ा जाता है। परिषद आगे भी वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों के सम्मान और हितों के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर 10 वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों मूलचंद्र पाल, जय नारायण शर्मा, श्याम बाबू यादव, हेतु सिंह, सवीर अली, राम सिंह पाल, सत्यनारायण, कैलाश नारायण, रमेश चंद्र एवं श्रीमती राममूर्ति देवी को सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने की तथा संचालन रामविलास यादव ने किया। समारोह में गंगाचरण, ओमप्रकाश, सहीराम, कन्हैया लाल, नरेंद्र सिंह तोमर, मेघ सिंह, अयोध्या प्रसाद, भारत सिंह, राम सिंह पाल, भगवान देवी, रामनाथ शाक्य, सुशीला देवी, शौकीन सिंह, कृष्ण बाबू त्रिपाठी, जगत नारायण सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।