Homeउत्तर प्रदेशइटावासराय भूपत कटेखेड़ा में लगी जन चौपाल, सचिव और लेखपाल ने सुनी...

सराय भूपत कटेखेड़ा में लगी जन चौपाल, सचिव और लेखपाल ने सुनी जनता की समस्याएं

इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर)। ब्लॉक क्षेत्र जसवन्तनगर की ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्राम पंचायत सचिव वरुण यादव ने कहा कि जिस किसी ग्रामीण की कोई समस्या हो तो हमें जरूर बताएं, हमारे स्तर की जो समस्या होगी उसका हम समाधान करेंगे, ग्रामीणों ने भी अपनी अपनी समस्याएं बताई, सचिव वरुण यादव ने कहा कि अब मूलनिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं अन्य दस्तावेजों के लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी अब आपकी ग्राम पंचायत में ही ऑपरेटर जूली के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेखपाल मनीष दुबे ने लोगों की खेत संबंधी शिकायतें सुनी और कहा कि जिस किसी को विरासत चढ़वाना हो, या कोई खेतों पर पड़ी चकरोड कागजों में दर्ज है और निकल नहीं रही है , उन किसानों की। समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान जन चौपाल मे उपस्थित रही सराय भूपत प्रधान वीना यादव, ऑपरेटर जूली यादव,रोजगार सेवक विमल कुमारी एवं सराय भूपत कटेखेड़ा ग्रामवासी।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular