तेज रफ्तार बुलेट ट्रक से टकराई, दो छात्र गंभीर घायल

इटावा (संवाददाता : पंकज राठौर) । आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सिविल लाइन थाना क्षेत्र और जसवंतनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित गांव विचारपुरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज गति से जा रही बुलेट मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में बीकॉम के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान आगरा जिले की बाह तहसील क्षेत्र के जैतपुर थाना अंतर्गत माता गली निवासी 28 वर्षीय आयुष पुत्र सुदेश कुमार और मध्य प्रदेश के भिंड जिले के थाना इंदोरी क्षेत्र के शेरपुर निवासी 20 वर्षीय सतपाल तोमर पुत्र विश्राम सिंह के रूप में हुई है। दोनों छात्र उदी क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय से बीकॉम की परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान चालक आगे चल रहे ट्रक को समय रहते नहीं देख सका और बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ देर तक दोनों छात्र हाईवे पर तड़पते रहे। सूचना मिलने पर राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

Leave a Comment