जसवंतनगर, इटावा (संवाददाता: पंकज राठौर)। चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के परिणाम घोषित हो गए, जिसमें एएनएम, जीएनएम और बी.एससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। एएनएम प्रथम वर्ष (बैच 2024–25) में अर्पिता ने 702 (87.52%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान रश्मि वर्मा 688 (86%) के नाम रहा। शिवानी और प्रांजलि तिवारी ने 677 (84.62%) अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एएनएम द्वितीय वर्ष (बैच 2023–24) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अंकाक्षा ने 550 (91.6%), द्वितीय स्थान तनु ने 544 (90.6%) और तृतीय स्थान शिवांगी ने 539 (89.83%) प्राप्त किया।
जीएनएम प्रथम वर्ष (बैच 2024–25) में स्नेहा 412/500 अंक के साथ प्रथम, रिया 412/500 एवं नेहा दुबे 403/500 के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय और गुनयन 400/500 के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। जीएनएम द्वितीय वर्ष (बैच 2023–24) में प्रथम स्थान अंजलि ने 603/600 (86%), द्वितीय स्थान मुस्कान ने 595/600 (85%) तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अमृता और यश ने 588/600 (84%) अंक प्राप्त कर हासिल किया। जीएनएम तृतीय वर्ष (बैच 2022–23) में प्रथम स्थान काजल ने 544/600 (90%), द्वितीय स्थान मीनू ने 538/600 (89.66%) तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से दीपशिखा और कंचन ने 536/600 (89%) अंक प्राप्त कर हासिल किया।
बी.एससी नर्सिंग 7वें सेमेस्टर (बैच 2021–22) में प्रथम स्थान अंकाक्षा पाल ने 422/500 (84.04%), द्वितीय स्थान श्रष्टी यादव ने 418/500 (83.6%) और तृतीय स्थान दिव्या कुशवाहा ने 417/500 (83.4%) अंक प्राप्त कर हासिल किया। बेहतर परीक्षा परिणामों पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता कॉलेज में दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
वहीं संस्था की निदेशक डॉ. रीमा शर्मा ने कहा कि कॉलेज केवल परीक्षा परिणाम तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, हॉस्पिटल अनुभव और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, ताकि हर विद्यार्थी को भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त हो सके और वे स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें। परिणाम घोषित होने के बाद पूरे कॉलेज परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी टॉपर्स को कॉलेज परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।