Homeउत्तर प्रदेशमानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत हाईवे मलाजनी स्थित एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर संयोजन पीएलवी अधिकार मित्र राजेन्द्र यादव ने किया। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार हर व्यक्ति का मूल अधिकार है और इसका सम्मान समाज व प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है। बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पोषण से संबंधित योजनाओं पर जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा हर परिवार व समाज का कर्तव्य है।

पीएलवी ऋषभ पाठक ने नालसा हेल्पलाइन, लोक अदालत तथा विधिक सेवाओं की उपलब्धता पर चर्चा की। उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व और इसके उल्लंघन को रोकने में सामूहिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। लक्ष्मी व अन्य विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं का समाधान पाया। शिविर में विद्यालय की प्रशासक रीता सिंह, प्रधानाचार्य वेद पाठी तिवारी, शिक्षक सुरेंद्र कुमार, कृष्ण गोपाल अवस्थी, दीक्षा शुक्ला, आकांक्षा राठौर और खुशबू कुमारी मौजूद रहे।

इसी क्रम में पीएलवी नीरज के संयोजन में श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज में भी विधिक जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। इसमें विद्यार्थियों को मानवाधिकारों, बाल अधिकारों और कानूनी सहायता संबंधी उपयोगी जानकारी दी गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता ही अधिकारों की रक्षा का पहला कदम है।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments