जसवंतनगर (संवाददाता – पंकज राठौर) इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या, जसवंतनगर परिसर में ब्लॉक स्तरीय स्काउट–गाइड रैली आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार के निर्देशन में हुआ।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभा, अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया। परिणामों में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ते प्रथम स्थान पर रहा, कन्या जूनियर जसवंतनगर द्वितीय स्थान पर रही, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय भूपत तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी जिला गाइड कैप्टन संजू संखवार ने निभाई। बच्चों ने रंगोली, फूड प्लाजा, टेंट पिचिंग सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थितजनों की तालियां बटोरीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत तालीयोग, स्वागत गीत और सरस्वती वंदना विशेष आकर्षण रहे।
विजेता टीमों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रैली को सफल बनाने में लाली देवी (प्रधानाध्यापक), योगेंद्र सिंह, गुंजन, सुधा देवी, प्रमिला, अंजू, लता, सीमा और ललित का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित लोग बच्चों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते नजर आए।