जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर)। नगर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को थाना सभागार में व्यापार मंडल की शिकायत के बाद रविवार सुबह थानाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों और अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई।
रविवार सुबह पुलिस टीम ने बाजार व प्रमुख चौराहों पर चेकिंग करते हुए करीब एक दर्जन ई-रिक्शा और लगभग आधा सैकड़ा बाइकों का चालान किया। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुछ वाहनों को सीज भी किया गया। इसके साथ ही सड़क किनारे ठेले लगाकर यातायात बाधित कर रहे हाथ ठेला चालकों को समझाइश देते हुए चौराहे के नीचे निर्धारित स्थान पर खड़ा होने के निर्देश दिए गए। बाजार क्षेत्र में सड़क पर खड़े ठेलों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।

इसके अलावा दुकानदारों और ठेला संचालकों द्वारा सड़क पर आगे बढ़कर रखा गया सामान भी हटवाया गया। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने चेतावनी दी कि अगली बार अतिक्रमण मिलने पर सामान जब्त किया जाएगा। अभियान के दौरान मुनादी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके और आमजन की आवाजाही सुरक्षित बनी रहे।






