Homeउत्तर प्रदेशनहर बम्बा की निकली हुई सिल्ट से सड़क पर राहगीरों को वढ़ा...

नहर बम्बा की निकली हुई सिल्ट से सड़क पर राहगीरों को वढ़ा खतरा

जसवंतनगर (संवाददाता – पंकज राठौर) इटावा। भोगनी पुर गंग नहर से निकली खारजा झाल शाखा की सिल्ट सफाई के दौरान निकली मिट्टी ने बलरई–ब्रह्माणी देवी मार्ग पर गंभीर समस्या खड़ी कर दी है। कार्य के दौरान निकाली गई सिल्ट को सड़क किनारे ही डाल दिया गया, जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा ढक गया है और मार्ग काफी संकरा हो गया है। इससे प्रतिदिन आने-जाने वाले वाहनों को अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ रही है तथा दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है।

यह मार्ग सिद्धपीठ ब्रह्माणी देवी मंदिर जाने का मुख्य रास्ता है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। दुपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी अधिक रहती है, लेकिन सड़क पर फैली सिल्ट और किनारे खड़े सरकंडे के डंडों ने रास्ते को और तंग कर दिया है। राहगीरों मुकेश, दीपक, पिंटू और सुरेंद्र ने बताया कि दोनों ओर से वाहन मिलने पर गुजरना मुश्किल हो जाता है। उड़ती धूल बाइक सवारों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है और कई बार आगे का रास्ता तक दिखाई नहीं देता।

इसी मार्ग पर स्थित श्री रघुवर दयाल पाठक इंटर कॉलेज के अध्यापक सचिन कुमार, चन्द्रप्रकाश, पंकज दीक्षित, सुखराम, राकेश, लवलेश, खुशीराम और अमित कुमार सहित पाँच सौ के करीब छात्र और छात्राओं ने भी संकरे रास्ते से रोजाना परेशान होकर स्कूल पहुंचने की बात कही। पीडब्लूडी विभाग के अवर अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि नहर विभाग को पत्र भेजकर जल्द ही सड़क पर फैली झाड़ियां और सिल्ट हटवाने की कार्रवाई कराई जाएगी।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments