ट्रस्टी डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन, कस्बे को मिली नई स्वास्थ्य सुविधा

  • एसआईआर को लेकर भाजपा व चुनाव आयोग पर बरसे आदित्य यादव, बोले—आनन-फानन में कराया जा रहा सर्वे गलत।

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कस्बे को नई सौगात मिली। न्यू नगर पालिका मार्केट, बस स्टैंड चौराहा स्थित ट्रस्टी डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन बदायूं सांसद आदित्य अंकुर यादव ने किया। उन्होंने कहा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि
एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर बदायूं सांसद आदित्य अंकुर यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर कराना अपने आप में गलत नहीं है, लेकिन जिस तरह आनन-फानन और अव्यवस्थित तरीके से इसे लागू किया जा रहा है, वह पूरी तरह निंदनीय है।

आदित्य यादव ने आरोप लगाया कि एसआईआर के नाम पर बीएलओ पर अत्यधिक कार्यभार डाल दिया गया है, जिसके चलते एक बीएलओ की मौत तक हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस मौत की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा—भाजपा सरकार या चुनाव आयोग। उन्होंने आशंका जताई कि इस प्रक्रिया के दौरान लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा सकते हैं और जानबूझकर गैर-भाजपाई मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि वोट कटने की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए सांसद यादव ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, जो आम जनता के साथ अन्याय है। नगर की जाम समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम का समाधान बुलडोजर से नहीं, बल्कि नागरिकों और नगर पालिका प्रशासन के साथ संवाद के जरिए निकाला जाना चाहिए। बुलडोजर की कार्रवाई से आम आदमी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इसी दौरान कस्बे को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई सौगात भी मिली। न्यू नगर पालिका मार्केट, बस स्टैंड चौराहा स्थित ट्रस्टी डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन सांसद आदित्य अंकुर यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय जांच सुविधाएं उपलब्ध होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और अब उन्हें जांच के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

सेंटर के निदेशक विमलेश यादव ने बताया कि यहां डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड व यूरिन जांच, ईसीजी, हार्मोनल व बायोकेमिस्ट्री टेस्ट सहित 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सेंटर के शुभारंभ से कस्बे में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यक्रम में कन्नौज पीडीए प्रभारी अनिल प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर, विनोद यादव, रामवीर सिंह यादव, शिवम यादव, आकाश भदौरिया, खन्ना यादव, सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, मोहम्मद एहसान, फुरकान अहमद, कमल प्रकाश, गोपाल गुप्ता, मोहम्मद जहीर सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Comment