Homeउत्तर प्रदेशइटावाश्रद्धा और सम्मान के साथ शहीद स्तंभ पर मनाया विजय दिवस

श्रद्धा और सम्मान के साथ शहीद स्तंभ पर मनाया विजय दिवस

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नगर के बिलैया मठ के समीप स्थित शहीद स्तंभ पर विजय दिवस श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर सहित सैनिक प्रकोष्ठ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

इस अवसर पर कानपुर मंडल प्रभारी एवं पूर्व सैनिक जयवीर यादव तथा वर्तमान प्रधान एवं पूर्व सैनिक इंद्रेश कुमार ने विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन वर्ष 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय और बांग्लादेश की मुक्ति का प्रतीक है, जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। यह दिन देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम के दौरान शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर चक्रव्यूह सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस मौके पर पूर्व मेजर रामविलास, इंद्रपाल सिंह, सुरेश कुमार, अर्जुन सिंह, शिवराज सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular