Homeउत्तर प्रदेशइटावाजलभराव से बिलासपुर के ग्रामीण बेहाल, जांच के आदेश

जलभराव से बिलासपुर के ग्रामीण बेहाल, जांच के आदेश

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। विकासखंड जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव की गलियों और घरों के आसपास पानी भरा रहने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नालियों और सड़कों का निर्माण मानकों के विपरीत कराया गया, जिससे जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी। मुख्य नाली से गलियों की नालियों को नहीं जोड़ा गया, परिणामस्वरूप घरों का गंदा पानी गांव में ही भर जाता है।

जलभराव के कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। इससे बुखार, डायरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। कई ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जिससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। समस्या को लेकर सरोज देवी, सुरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, सुजाता, नितेश, वीरेंद्र सिंह, संजय सिंह, महावीर सिंह, हरि ओम गौतम, श्रीकृष्णा व धर्मेंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था कराने और दोषपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने खंड विकास अधिकारी उदयवीर दुबे को गांव में जांच कर शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular