
अलीगढ़ पुलिस ने 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत नवीन पुलिस लाइन, छेरत स्थित परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस ग्रैंड रिहर्सल सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस महत्वपूर्ण रिहर्सल का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री नीरज जादौन स्वयं मौजूद रहे। एसएसपी महोदय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सम्पूर्ण तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न टुकड़ियों की ड्रिल, अनुशासन, वर्दी-वेशभूषा और आपसी तालमेल को बारीकी से परखा।

रिहर्सल के दौरान सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र सेवा, कर्तव्यनिष्ठा तथा भारतीय संविधान के प्रति अटूट निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई। एसएसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए जोर दिया कि गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व पूर्ण गरिमा, सख्त अनुशासन और जोश-उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए, ताकि यह समारोह भव्यता और गौरव के साथ संपन्न हो। अलीगढ़ पुलिस की इन तैयारियों से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि 26 जनवरी 2026 को परेड में अनुशासन, एकता और गहन देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की जाएगी।
