
जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सामाजिक चुनौतियों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में पीएलवी अधिकार मित्र रामसुंदर दुबे, ऋषभ पाठक, राजेन्द्र यादव, लालमन बाथम एवं कु. नीरज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बालिकाओं से जुड़े कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, शिक्षा के अधिकार एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, विधिक हेल्पलाइन 15100 की जानकारी दी।बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानून बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सदैव उनके साथ खड़ा है और किसी भी समस्या की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपास्थित बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई होने के साथ-साथ गंभीर अपराध भी है। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग, साइबर अपराध, फर्जी अकाउंट, ऑनलाइन ठगी एवं अनजान लोगों से बातचीत के खतरों के प्रति भी बालिकाओं को सतर्क किया। उन्होंने छात्राओं से सोशल मीडिया का सकारात्मक और सुरक्षित उपयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विषय से जुड़े सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा सहज और सरल भाषा में समाधान किया गया। अंत में बालिकाओं को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षिका ज्योत्सना ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर शिक्षिका प्रतिभा सिंह, डिंपल पालीवाल, प्रीती सिंह, संध्या बवेडि़या, अनीता सिंह, वरिष्ठ सहायक योगेश तोमर, नितिन कुमार, सचिन जैन उपस्थित रहे।

