
Big Breaking News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 7 मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बकुलाही स्थित रियल इस्पात प्लांट (Real Steel Plant) में हादसा हुआ है।
प्लांट के डीएससी कोयला भट्टे में अचानक विस्फोट से 7 मजदूरों की जान चली गई. ब्लास्ट के दौरान मजदूर भट्ठे के आसपास सफाई का काम कर रहे थे, उसी दौरान वह गर्म कोयले से झुलस गए।
आग की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई और आग बुझाने का काम जारी है। ब्लास्ट इतना तेज था कि आसमान में कई मीटर ऊपर तक काले धुएं का गुबार उठ गया और बिल्डिंग की दीवार भी काली हो गई। परिसर में आसपास राख और जला हुआ कोयला बिखरा पड़ा था।

