Homeउत्तर प्रदेशइटावापुलिस को बड़ी सफलता, चार लुटेरे हथियारों सहित गिरफ्तार

पुलिस को बड़ी सफलता, चार लुटेरे हथियारों सहित गिरफ्तार

--- विज्ञापन ---
1004228463

जसवंतनगर (संवाददाता :- पंकज राठौर) इटावा। जसवंतनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पहले ही दिन बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे (315 बोर), एक चाकू, जिंदा कारतूस, लोहे की पाइप (सरिया), प्लाईवुड की पत्ती तथा एक स्विफ्ट कार बरामद की है।

क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया कि थाना अध्यक्ष कमल भाटी को सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेवात ढाबे के पास एक स्विफ्ट कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है, जिसमें सवार कुछ लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, शुभम वर्मा तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने कार लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने चारों ओर से घेरकर आगरा रोड स्थित एक मैरिज होम के सामने बल प्रयोग कर चारों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सनी कुमार पुत्र सुधीर कुमार जाटव निवासी नगला धतु, आकाश कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह जाटव निवासी ग्राम चौहानपुर, अनुज कुमार पुत्र राकेश कुमार जाटव निवासी नगला पत्राहार हबिलिया तथा ऋषि कुमार जाटव पुत्र मानिक चंद, सभी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी के निवासी बताए हैं। पुलिस ने बरामद स्विफ्ट कार को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया है तथा चारों आरोपियों को विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments