
उत्तर प्रदेश के एटा जिला से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला प्रेमी में सोमवार को हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाला बेटा ही निकला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी कमल सिंह को हिरासत में लिया है, जहां उसने अपने पिता गंगा सिंह, मां श्यामा देवी, पत्नी रत्ना और बेटी ज्योति की हत्या करने का जुर्म को कबूल किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी है और पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आरोपी से रात भर पूछताछ की। चारों मृतकों का अंतिम संस्कार शहर के भूतेश्वर पर किया गया। यहां भी कमल सिंह को नहीं लाया गया। सभी को मुखाग्नि कमल सिंह के बेटे देवांश ने दी।

