
जसवन्तनगर (संवाददाता : पंकज राठौर), इटावा। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग ने देशी व विदेशी शराब के लगभग डेढ़ दर्जन ठेकों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक विकास कुमार द्विवेदी व दीवान डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से ठेकों पर पहुंचकर स्टॉक रजिस्टर, मौके पर मौजूद शराब का स्टॉक, स्कैनिंग बारकोड व्यवस्था तथा सेल्समैन के पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक का मिलान रजिस्टर से किया और बारकोड स्कैन कर शराब की वैधता भी परखी। सभी ठेकों पर अभिलेख सही पाए गए और किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई। अचानक हुई इस कार्रवाई से कुछ देर के लिए ठेका संचालकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नियमित व आकस्मिक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि मिलावटी व अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके और राजस्व को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। उन्होंने ठेका संचालकों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

