
भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया, पार्टी के नए प्रमुख के रूप में 5 बार के विधायक नितिन नबीन के नाम का आज औपचारिक ऐलान कर दिया गया। इससे पहले उन्हें कल निर्विरोध बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वह इस पद पर आसीन होने वाले पार्टी के सबसे युवा नेता हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने नबीन को बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
उन्होंने जेपी नड्डा का स्थान लिया, जो 2020 से ही अध्यक्ष पद पर काबिज थे। बिहार की सियासत से नाता रखने वाले नितिन नबीन 5 बार विधायक रहे और वह पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
पार्टी के अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने दी बधाई
नितिन नबीन के बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “नितिन नबीन को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. बीते कई महीनों से संगठन पर्व यानि पार्टी की छोटी सी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की व्यापक प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से, बीजेपी के संविधान की भावना को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी. आज उसका विधि पूर्वक समापन हुआ है.” उन्होंने आगे कहा, “अब नबीन मेरे बॉस हो गए हैं और मैं उनका कार्यकर्ता हूं।”

