Homeउत्तर प्रदेशइटावाबाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत थाने में शपथ कार्यक्रम

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत थाने में शपथ कार्यक्रम

1004255518

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन के लिए, बाल विवाह मुक्त भारत बनाने लिए, थाने में दिलाई गई शपथ। इस अवसर पर एएचटी एंटी ह्यूमन ट्राफिकिंग के निरीक्षक प्रेम चंद ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाकर बच्चों, विशेषकर बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना रहा। शपथ पत्र के माध्यम से प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं कभी बाल विवाह नहीं करेंगे और न ही अपने परिवार, पड़ोस या समुदाय में होने वाले बाल विवाह का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही यह भी प्रतिज्ञा की गई कि यदि कहीं बाल विवाह की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी जाएगी।

कार्यक्रम में थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि हर लड़की और लड़के को शिक्षा, सुरक्षा और समान अधिकार मिलना चाहिए। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास प्रभावित होता है, इसलिए इसे रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। शपथ में समाज में जागरूकता फैलाने और बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए सक्रिय सहयोग देने का भी आह्वान किया गया।
इस दौरान अवधेश कुमार यादव, विनोद कुमार, शुक्ला प्रीति पाल, बाल कल्याण कार्यकर्ता सचिन कुमार के अलावा पूर्व प्रधान राम अवतार, प्रतीक यादव, सुभाष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, प्रधान लक्ष्मी नारायण, विमलेश सिंह, राय सिंह, संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular