
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक बार फिर प्रेम संबंधों से जुड़ा खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। थाना बेला पुलिस और एसओजी, सर्विलांस टीम ने शैलेन्द्र सिंह पाल हत्याकांड का मात्र 48 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने हत्या में मुख्य भूमिका निभाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक शैलेन्द्र की पत्नी अर्चना भी इस क्रूर साजिश में शामिल पाई गई है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, शैलेन्द्र सिंह पाल (कुर्सी गांव निवासी, मान सिंह के पुत्र) कुल्फी बेचने का काम करते थे। वे शनिवार शाम को कानपुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। अगले दिन पटना नहर के किनारे बूझपुर गांव मोड़ के पास उनका शव संदिग्ध हालत में मिला। शव नहर पटरी के पास फेंका गया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के गले पर मफलर से कसकर दबाव डाला गया था। आरोपियों ने नशे की हालत में यह क्रूर हत्या की और शव को नहर के पास फेंक दिया।
साजिश का मकसद
पुलिस के अनुसार, शैलेन्द्र की पत्नी अर्चना का अवनीश पाल (प्रेमी) के साथ अवैध संबंध चल रहा था। प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति शैलेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए तीनों ने मिलकर ठंडी साजिश रची। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नहर पटरी के पास फेंककर इसे हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तेज जांच से साजिश का पर्दाफाश हो गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी

बेला-तिर्वा बॉर्डर से दो आरोपियों अवनीश पाल और रिंकू कठेरिया को दबोचा गया।
महिला अभियुक्ता अर्चना को बाद में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मफलर और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

