Homeउत्तर प्रदेशऔरैयाअछल्दा में आवारा कुत्तों की खुजली ने मचाई हलचल, गौरक्षा दल के...

अछल्दा में आवारा कुत्तों की खुजली ने मचाई हलचल, गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने दिया एक्शन का भरोसा

1004311623

औरैया जिला के अछल्दा क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों की खुजली की समस्या ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। सड़कों पर घूमने वाले इन कुत्तों की हालत देखकर दिल पसीज जाता है। पूरा शरीर खुजली से लाल, बाल झड़ रहे, और इंसानों को भी डर लगने लगा है कि कहीं ये बीमारी फैल न जाए।

इसी बीच क्षेत्र के लोगों ने गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर से सीधे शिकायत ठोक दी। लोग बोले – “साहब, गायों की रक्षा तो आप करते हैं, अब इन बेचारे कुत्तों की भी कुछ तो मदद करो, हालत देखकर तरस आ रहा है!”

जितेंद्र सिंह सेंगर ने जवाब दिया – “भाइयो-बहनों, टेंशन मत लो! गौरक्षा दल सिर्फ गायों तक सीमित नहीं, हर जीव की सेवा हमारा धर्म है। जल्द ही इस पूरे इलाके के आवारा कुत्तों की खुजली का जड़ से इलाज करवाया जाएगा। दवा, सफाई, और जरूरी एक्शन, सब कुछ फुल स्पीड में होगा। उन्होंने आगे कहा, “हम टीम बनाकर जल्द सर्वे करेंगे और पशु चिकित्सकों के साथ मिलकर इन कुत्तों को राहत दिलाएंगे। ये भी हमारे समाज का हिस्सा हैं, इनकी तकलीफ हमारी तकलीफ है। क्षेत्रवासियों ने इस त्वरित आश्वासन पर जमकर तालियां बजाईं और जितेंद्र सिंह सेंगर की तारीफ की।

MiH News
MiH Newshttp://mihnews.com
MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular