Homeउत्तर प्रदेशइटावाभारत जानो प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित, मेधावियों का बढ़ाया गया हौसला

भारत जानो प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित, मेधावियों का बढ़ाया गया हौसला

1004368292

जसवंतनगर (संवाददाता : पंकज राठौर) इटावा। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंतनगर के तत्वावधान में श्री जोधा सिंह इंटर कालेज हरकूपुर में आयोजित भारत जानो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, शील्ड व मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाखा का नाम रोशन किया। कक्षा 10 की सलोनी द्वितीय तथा कक्षा 10 की ही मोहिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 8 की संजना प्रथम, कक्षा 8 की अनुष्का द्वितीय और कक्षा 7 की आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 7 की पलक को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष आनंद गुप्ता, प्रतियोगिता प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनी, संयोजक उमाकांत श्रीवास्तव के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत जानो प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में देश की संस्कृति, इतिहास, संविधान और राष्ट्रभावना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की शैक्षणिक व बौद्धिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिषद ने ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular