
UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत शीतलहर से हुई हैं। कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी बोर्ड (ICSE, CBSE, UP और अन्य) के प्राइमरी लेवल से लेकर क्लास 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट रहने, फील्ड इंस्पेक्शन करने, कंबल बांटने, लोगों को खुले में सोने से रोकने और रात के शेल्टर में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
