--- विज्ञापन ---
Adiwasi hair oil original

Upcoming Cars in India: महिंद्रा पेश करने वाली है एक्यूवी कार, मिलेगा दमदार इंजन और आकर्षक डिजाइन

Manish Sharma
By
Manish Sharma - Founder & CEO
3 Min Read

Upcoming Cars in India: ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में महिंद्रा ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी की कारें काफी बिक रही हैं, अपनी नई एक्सयूवी कार को अब कंपनी पेश करने की तैयारी कर रही हैं. कंपनी की यह कार Hyundai और Tata Motors की कारो को कड़ी टक्कर देने वाली है. महिंद्रा कंपनी नई Bolero Neo, XUV700 Facelift को पेश करने वाली है. हम आपको डिटल्स में महिंद्रा की आने वाली एक्सयूवी कार (Upcoming Cars in India) के बारे में बताने वाले है.

Upcoming Cars in India

महिंद्रा कंपनी अपनी नई एक्सयूवी कारो को पेश करने की तैयारी कर रही है, कंपनी अपनी अपकमिंग कारो में थार, बोलेरो और XUV700 को पेश करने वाली है. यह दमदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ आने वाली है, Upcoming Cars in India के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को भी मिलने वाला है.

Mahindra Thar 3 Door Facelift

महिंद्रा थार की 3-डोर थार का अपडेटेड वर्जन को कंपनी पेश करने वाली है, महिंद्रा थार को अपडेटेड वर्जन के साथ थार को नई शेप में पेश करेंगी. महिंद्रा 3-डोर थार को भारत की सड़कों पर टेस्ट ड्राइव के दौरान देखा गया है. इस दौरान नई थार की तस्वीरें सामने आई है. इसमें आपको हेडलैंप, बंपर और अलॉय व्हील्स के साथ नई इंटीरियर देखने को मिलने वाला है.

New Gen Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा की बोलेरो को खूब पसंद किया जाता है, कंपनी अब बोलेरो निओ को अपडेट्स वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है. महिंद्रा बोलेरो निओ को हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्ट ड्राइव के दौरान देखा गया है. कंपनी अपनी अपडेट्स नई बोलेरो को इसी साल 15 अगस्त को इवेंट के दौरान पेश कर सकती है. यह एक्सयूवी लैडर फ्रेम के साथ आकर्षक डिजाइन ल साथ आने वाली है. इसके इंजन और परफॉरमेंस में बदलाव देखने को मिलने वाला है.

Mahindra XUV700 Facelift

महिंद्रा XUV700 का फेसलिफ्टेड को कंपनी पेश करने वाली है. इस एक्सयूवी कार को भी टेस्ट ड्राइव के दौरान भारत की सड़कों पर देखा गया है. नई एक्सयूवी 700 फेसलिफ्ट कार को पेश करने की तैयारी कंपनी कर रही है. इसमे नया हेडलाइट सेटअप और फ्रंट फेसिया देखने को मिलेगा, इसके इंजन और नए अलॉय व्हील्स में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इस कार को कंपनी डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी.

Share This Article
Founder & CEO
Follow:
एक अनुभवी टेक और ऑटोमोबाइल लेखक हैं, वर्तमान में MiH News के लिए काम कर रहे है, 3+ वर्षों के अनुभव के साथ स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल, कारोबार पर 1000+ आर्टिकल्स को लिखे हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *