औरैया। देश मे हर साल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसका कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने का उद्देश्य है. औरैया जिले में आज वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम को मनाया गया है.
आज यानी 2 जुलाई 2025 को 50 शैया अस्पताल में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और एक वृक्ष माँ के नाम के साथ नवजात शिशु के स्वस्थ जीवन के लिए एक वृक्ष और सर्टिफिकेट शिशुओ के माता पिता को प्रभागीय वनाधिकारी डा० चन्द्र प्रताप सिंह और उप प्रभागीय वनाधिकारी शाकिब खान ने भेंट को दिया है. वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान डा० सीमा गुप्ता 50 सैय्या अस्पताल औरैया के द्वारा भरपुर सहयोग किया गया, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सराहना भी की.
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे, वही वन विभाग के रेंजर धर्ममीर सिंह औरैया, रेंजर अंगद सिंह, चन्देल बिधूना, रेंजर बृजराज सिंह अछल्दा, डिप्टी रेंजर डी०एस० गौतम, वन दरोगा दिव्यांशु कटियार, वन दरोगा बीटू सिंह, वन रक्षक पवन यादव व अन्य स्टाप उपस्थित रहा है।