MiH News

भदोही सांसद डॉ. बिनोद बिंद ने डीडीयू स्टेशन पर कांवरियों का किया स्वागत

Photo of author

MiH News

Published: 12 July, 2025

चन्दौली। भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद अचानक गुरुवार की रात्रि में डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे जहां सैकड़ो की संख्या में बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे शिवभक्तों का हाल जाना। कावरियों ने सांसद को देखते ही हर हर महादेव व बोल बम का जोरदार नारा लगाने के साथ ही उनका जोरदार स्वागत किया । कावरियों के बीच सांसद डॉ बिनोद बिंद ने कहा कि सावन का पवित्र व श्रद्धा से भरी यात्रा जो भगवान शिव को समर्पित होती है।

हर साल सावन के महीने में लाखो भक्त दूर दूर से गंगा जल लेकर भोलेनाथ को जलाभिषेक करते है । ऐसे कठिन परिस्थितियों में कांवरियों को कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है । ऐसे में उन्हें कई चीजों पर ध्यान रखना चाहिए । सांसद ने स्टेशन पर मौजूद शिव भक्तों से कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान थकान व आराम के लिए रोकना पड़े तो कांवर को सीधे जमीन पर न रखे । यात्रा के पहले संयम ब्रह्मचर्य और शुद्धता बनाये रखना जरूरी है।

Bhadohi MP Dr. Vinod Bind welcomed the Kanwarias at DDU station

तामसिक वस्तुओं से दूर रहे । यात्रा के दौरान शराब तम्बाकू मांसाहार और गाली गलौज से दूर रहे । उन्होंने कहा कि मन, बोलचाल और कर्म तीनों को पवित्र बनाए रखना अनिवार्य है । भगवान शिव को तो वह भक्त प्रिय होता है जो सच्चे मन से श्रद्धा और प्रेम के साथ यात्रा करता है।

कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह से दूसरे लोगो को परेशानी देना ट्रैफिक जाम करना धर्म के खिलाफ है यात्रा में अनुशासन और सबके प्रति सहनशीलता बहुत जरूरी है सभी को मिलजुल कर और सम्मान से यात्रा करनी चाहिए ताकि यह तीर्थ यात्रा सफल और पावन बनी रहे । इसके साथ ही सांसद ने शिवभक्तों को यात्रा के दौरान शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार का कष्ट होता है उससे संबंधित कई टिप्स भी बताए । सांसद के साथ अवधेश पटेल , धर्मेन्द्र यादव , रवि सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

MiH News का मुख्य उद्देश्य है आप लोगो तक ताज़ा जानकारी को सबसे तेज और सबसे पहले पहुँचाना है। हम तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Comment